गर्मी से पहले पेयजल संकट पर नगर पालिका की पहल, जल शुद्धिकरण प्लांट की सफाई शुरू
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा सरजू यादव के निर्देश पर आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की तैयारी जोरों पर है।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा सरजू यादव के निर्देश पर आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की तैयारी जोरों पर है। इस कड़ी में जल प्रदाय विभाग ने शनिवार सुबह से शहर के मुख्य जल शुद्धिकरण प्लांट की सफाई का कार्य शुरू किया।
जल प्रदाय विभाग प्रभारी दयाशंकर यादव ने जानकारी दी कि सुबह की नियमित जलापूर्ति के बाद फिल्टर प्लांट को बंद कर सफाई अभियान शुरू किया गया। इस दौरान शहर में शाम की जलापूर्ति बाधित रहेगी। नागरिकों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए विभाग ने अतिरिक्त श्रमिकों और कर्मचारियों को तैनात किया है।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
इस सफाई अभियान का निरीक्षण करने पूर्व नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव, पार्षद जमील शाह, लोक निर्माण विभाग प्रभारी सुनैना विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद गोविंद जायसवाल सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। पीआईसी सदस्य सपन महतो, स्वच्छता प्रभारी ओमप्रकाश जायसवाल, इंजीनियर पवन साहू और भाजपा कार्यकर्ता विनीत जायसवाल ने भी प्लांट का दौरा कर सफाई कार्य की समीक्षा की।
स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने की पहल
गर्मी के मौसम में जलस्रोतों में जलस्तर घटने की संभावना रहती है, जिससे शहर में पेयजल संकट उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में जल प्रदाय विभाग द्वारा समय रहते किए जा रहे सफाई कार्य से न केवल पानी की गुणवत्ता बेहतर होगी, बल्कि जलापूर्ति भी सुचारू रूप से हो सकेगी।