नवापारा-राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम विधायक इंद्रकुमार साहू और पूर्व विधायक धनेंद्र साहू गुरुवार को नवापारा नगर पालिका चुनाव की कमान संभालने पहुंचे। इससे चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया है। प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं और जनता को रिझाने के लिए झंडे, कैलेंडर, पंपलेट जैसी चुनावी सामग्री वितरित की जा रही है।
चुनावी माहौल गर्माया, जनसंपर्क अभियान तेज
नगर के गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों पर पोस्टर-बैनर की बाढ़ आ गई है। प्रचार वाहन लाउडस्पीकर पर छत्तीसगढ़ी और हिंदी चुनावी गीतों के साथ मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। प्रत्याशी चार पहिया, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा सहित विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं।
अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मुकाबला कांग्रेस-भाजपा में
नवापारा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं:
- कांग्रेस: स्वर्णजीत कौर
- भाजपा: ओमकुमारी साहू
- निर्दलीय: श्वेता साहू

मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता साहू भी जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। प्रत्याशी बुजुर्ग मतदाताओं के पैर छूकर आशीर्वाद लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
डोर-टू-डोर कैंपेन, मतदाता अब भी खामोश
चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में दोनों ही पार्टियों ने बैठकों, पदयात्राओं और डोर-टू-डोर कैंपेन को तेज कर दिया है। हालांकि, मतदाता अब भी अपने निर्णय पर खामोश बने हुए हैं। प्रत्याशी विभिन्न स्रोतों से जनता का मूड भांपने में लगे हैं, लेकिन अंतिम फैसला मतदान के दिन ही सामने आएगा।
चुनाव में अब सिर्फ 4 दिन बाकी हैं, ऐसे में प्रचार अभियान अपने चरम पर पहुंच गया है।