Breaking News

राजनांदगांव: 5-5 लाख के इनामी नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण

राजनांदगांव में दंडकारण्य के माड़ डिवीजन प्रेस यूनिट के इनामी नक्सली कमांडर पवन तुलावी और उसकी पत्नी पायके ओयाम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था।

राजनांदगांव। दंडकारण्य के माड़ डिवीजन प्रेस यूनिट के कमांडर और उसकी पत्नी ने गुरुवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। नक्सली दंपत्ति ने संगठन की विचारधारा से मोहभंग, आंतरिक मतभेद और निराशा के चलते पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।

पुलिस अभियान और पुनर्वास नीति का असर

आईजी दीपक झा और एसपी वायपी सिंह के नेतृत्व में जिले में चल रहे माओवादी उन्मूलन अभियान और शासन की नई पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर पवन तुलावी उर्फ सोमलाल ने अपनी पत्नी पायके ओयाम के साथ आत्मसमर्पण किया।

कमांडर पवन तुलावी का नक्सली सफर

  • मूल निवासी: मदनवाड़ा क्षेत्र, दोरदे गांव, मोहला-मानपुर
  • संगठन में भर्ती: 2008 (मदनवाड़ा-कोडेकुर्से एलओएस)
  • 2009-2012: पल्लेमाड़ी एलओएस में सक्रिय
  • 2013-2019: माड़ डिवीजन के जनताना सरकार में शिक्षक
  • 2016: एरिया कमेटी में ACM पद पर पदोन्नत
  • 2020-2024: माड़ डिवीजन प्रेस यूनिट कमांडर

पत्नी पायके ओयाम का नक्सली इतिहास

  • मूल निवासी: बीजापुर, ताडबलला
  • 2011: इंद्रावती एरिया में चेतना नाट्य मंच में काम किया
  • 2012: जनताना सरकार स्कूल, ग्राम रेकावाही में पढ़ाई
  • 2014: केंद्रीय कमेटी और पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू उर्फ भूपति की सुरक्षा गार्ड
  • 2018: प्लाटून नंबर 16 में ट्रांसफर
  • पद: प्लाटून नं. 16 की पीपीसीएम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button