बीजापुर में नक्सली मुठभेड़: 3 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है

बीजापुर, छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि जवानों ने घटनास्थल से इंसास, 303 और 315 बोर जैसे हथियार बरामद किए हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।
कैसे हुई मुठभेड़?
दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई शुरू की। करीब 500 जवानों की टीम ने इलाके को घेर लिया। मंगलवार सुबह नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी भी जारी है।
पिछले ऑपरेशन में भी मिली थी सफलता
गौरतलब है कि हाल ही में बीजापुर के अंड्री इलाके में हुई एक मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए थे। इसके बाद 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इनमें से 6 नक्सलियों पर कुल 11 लाख रुपये का इनाम था।
सुरक्षाबलों के लगातार सफल ऑपरेशन के कारण नक्सलियों में भय का माहौल है। बीजापुर में अब तक 107 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
30 नक्सलियों को किया गया था ढेर
बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों ने बीते गुरुवार को 30 नक्सलियों को मार गिराया था। बीजापुर जिले के अंड्री के जंगलों में 26 नक्सली ढेर किए गए, जबकि कांकेर जिले में 4 नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ था।
मुठभेड़ में बरामद हथियार
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। इनमें शामिल हैं:
- AK-47 राइफल
- SLR
- 303 बोर राइफल
- 315 बोर राइफल
- 12 बोर बंदूक
- भरमार बंदूक
सुरक्षा बलों की अपील
सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है। जवानों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाई जा रही है।