छत्तीसगढ़ के CM को गुलाब देगी NSUI, जानें क्या है पूरा मामला
रायपुर: बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में NSUI आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा को गुलाब के फूल और ‘गेट वेल सून’ का कार्ड देने की तैयारी में है। NSUI के नेता, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, सूर्यकांत वर्मा, अजीत कोसले, और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे शामिल हैं, CM हाउस जाकर अपनी नाराजगी जताएंगे।
दरअसल, 17 अगस्त को बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा, 4 दिन पहले भूपेश बघेल के काफिले पर हुए हमले का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। NSUI का कहना है कि सरकार उनके कार्यकर्ताओं पर गलत तरीके से दबाव बना रही है और वे इस कार्रवाई का विरोध जारी रखेंगे।