तेल का खेल: अमेरिका का भारत पर दोहरा प्रहार, 6 भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों पर प्रतिबंध और 25% टैरिफ
तेल का खेल: अमेरिका का भारत पर दोहरा प्रहार, 6 भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों पर प्रतिबंध और 25% टैरिफ

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक के बाद एक दो बड़े झटके दिए हैं। 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के महज 12 घंटे के भीतर, अमेरिका ने भारत की 6 प्रमुख पेट्रोलियम कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि ये कंपनियां ईरान के साथ व्यापारिक संबंध बनाए हुए थीं, जो अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन है।
जिन भारतीय कंपनियों पर ये प्रतिबंध लगाए गए हैं, उनमें कंचन पॉलीमर्स, एलकेमिकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, रमणिकलाल एस गोसलिया एंड कंपनी, जुपिटर डाई केम प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल्स लिमिटेड और परसिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि ये कंपनियां जानबूझकर ईरानी पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद और वितरण में शामिल थीं, जो ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों का सीधा उल्लंघन है। उदाहरण के तौर पर, कंचन पॉलीमर्स ने तानाइस ट्रेडिंग से 1.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के ईरानी पेट्रोकेमिकल उत्पादों का आयात किया, जबकि एलकेमिकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 के बीच विभिन्न कंपनियों से 84 मिलियन डॉलर से अधिक के ईरानी पेट्रोकेमिकल उत्पादों का आयात किया था।
यह प्रतिबंध ट्रंप प्रशासन की ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल सेक्टर को लक्षित करने की नीति का हिस्सा है। अमेरिका ने इससे पहले रूस के साथ व्यापार करने को लेकर भी भारत पर जुर्माने की धमकी दी थी।
इन प्रतिबंधों से ठीक पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा फैसला लेते हुए भारत से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लगाने का ऐलान किया था। ट्रंप ने ब्रिक्स (BRICS) संगठन को लेकर भी भारत पर निशाना साधा था, इसे ‘अमेरिका विरोधी’ समूह बताते हुए कहा था कि यह डॉलर की ताकत को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा था कि भारत हमारा दोस्त है, लेकिन वह हमसे बहुत कम सामान खरीदता है, जबकि हम उनसे बहुत सामान खरीदते हैं।
भारत पर इन कड़े फैसलों के कुछ ही घंटों बाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ एक बड़ी तेल डील करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार के विकास पर काम करेंगे। इस दौरान ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यहां तक कहा था कि ‘क्या पता एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेच रहा हो।’ अमेरिका के इन दोहरे प्रहारों से भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।