रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ संवाददाताओं से विशेष चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार की एक साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया और ‘विष्णु की पाती’ नामक संदेश पत्र का विमोचन किया। ‘विष्णु की पाती’ के माध्यम से प्रदेश के किसानों, मजदूरों और महिलाओं तक सरकार का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
सीएम साय ने अपने संबोधन में कहा कि “13 दिसंबर को हमारी सरकार का एक वर्ष पूरा हो रहा है, जिसे हम ‘जनादेश पर्व’ के रूप में मना रहे हैं।” इस आयोजन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष रूप से शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल को “विश्वास का साल” बताते हुए कहा कि “हमने जनादेश पर खरा उतरते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रदेश में सुशासन की नींव रखी गई है और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।”
उपलब्धियां: वादों को निभाने का संकल्प
सीएम साय ने बताया कि सरकार ने किसानों को दो साल का लंबित बोनस जारी किया, महतारी वंदन योजना के तहत 10 किश्तें दीं और 18 लाख पीएम आवास का वादा पूरा किया। तेंदूपत्ता खरीदी की राशि बढ़ाकर आर्थिक लाभ पहुंचाया गया है। शिक्षा क्षेत्र में नवाचार करते हुए 13 नगरीय निकायों में हाईटेक नालंदा परिसर बनाए जा रहे हैं।
पर्यटन और ट्राइबल क्षेत्र में नई पहल
सरकार ने छत्तीसगढ़ को पर्यटन हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। अंबिकापुर और बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू की गई है। रामलाल दर्शन योजना के तहत 20 हजार लोगों को अयोध्या भेजा गया। जनजातीय समाज को सम्मान देते हुए बैगा-गुनिया को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई।
नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि “नक्सलवाद को 2026 तक समाप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है।” हाल ही में नारायणपुर में 7 नक्सलियों को मार गिराने वाले सुरक्षाबलों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से बस्तर का स्वरूप बदल रहा है। नियद नेल्लनार योजना के तहत सुदूर गांवों तक चिकित्सा, सड़क और बिजली जैसी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।
जनता का विश्वास और भाजपा की जीत
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि “हमने मोदी की गारंटी लेकर जनता से वादा किया था, और इस एक साल में वादों को पूरा किया है।” उन्होंने इस एक साल के कार्यकाल को “सुशासन के सूर्योदय” का आगमन बताते हुए कहा कि सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं, जिनका जिक्र स्वर्ण अक्षरों में किया जाएगा।