कबीरधाम के पंडरिया तहसील स्थित ग्राम कोयलारी कांपा में पंचायत सचिव मालिक राम गोयल पर रिश्वत मांगने और अभद्रता का आरोप लगा है। ग्रामीण भारत जांगड़े ने बताया कि सचिव ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 1000 रुपए की मांग की और इस दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया।
वीडियो बना सबूत
पीड़ित ने रिश्वत मांगने का वीडियो भी साझा किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने सचिव को पद से हटाने और सख्त कार्यवाही की मांग की है।
प्रशासन पर उठे सवाल
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों के चलते सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग प्रशासन से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की अपील कर रहे हैं।