छत्तीसगढ़
पटवारियों ने काली पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन –
पटवारियों ने काली पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन -
राजस्व पटवारी संघ ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को पत्र भेजा और राज्य भर में ऑनलाइन काम के दौरान हो रही परेशानी को उजागर करते हुए काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया। 15 दिसंबर को मांगें पूरी नहीं होने पर सभी प्रकार के ऑनलाइन कामों और 16 दिसंबर से सभी वाट्सएप ग्रुपों का बहिष्कार करने का ऐलान किया।
पटवारी संघ ने कहा कि संसाधन नहीं मिलने तक वे हर सोमवार को काले कपड़े पहनकर काम करेंगे। 15 दिसंबर तक आवश्यक सामग्री नहीं मिलने पर राज्यभर के पटवारी सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों और ट्रेनिंग को छोड़ देंगे। 16 दिसंबर से सभी पटवारी सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से बाहर रहेंगे।