पेंड्रा नगर निकाय चुनाव 2025: कांग्रेस प्रत्याशी ने मांगी निर्दलीय प्रतिद्वंद्वी की सुरक्षा, जानिए वजह
छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव 2025 के अंतिम चरण में रोचक मोड़ आ गया है। पेंड्रा नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज तिवारी ने एक अनोखी मांग रखते हुए
![पेंड्रा नगर निकाय चुनाव 2025: कांग्रेस प्रत्याशी ने मांगी निर्दलीय प्रतिद्वंद्वी की सुरक्षा, जानिए वजह पेंड्रा नगर निकाय चुनाव 2025: कांग्रेस प्रत्याशी ने मांगी निर्दलीय प्रतिद्वंद्वी की सुरक्षा, जानिए वजह](https://newsexcellent.com/wp-content/uploads/2025/02/pankaj_tiwari_1739179781-780x470.webp)
पेंड्रा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव 2025 के अंतिम चरण में रोचक मोड़ आ गया है। पेंड्रा नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज तिवारी ने एक अनोखी मांग रखते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान के लिए सुरक्षा की मांग की है। उनका दावा है कि जालान सहानुभूति बटोरने के लिए खुद पर हमला करवा सकते हैं।
क्यों उठी सुरक्षा की मांग?
कांग्रेस प्रत्याशी पंकज तिवारी ने यह दावा किया कि निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान, जो पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं, चुनावी फायदे के लिए खुद पर काल्पनिक हमला करवा सकते हैं। तिवारी का कहना है कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि जालान लोगों की सहानुभूति हासिल करने और चुनावी माहौल को प्रभावित करने के लिए इस तरह की योजना बना सकते हैं।
राकेश जालान ने लगाए आरोपों को बेबुनियाद
इस पूरे मामले पर निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने प्रतिक्रिया देते हुए इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी लोकप्रियता से डरकर विरोधी गुट इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। जालान ने कहा, “यह सरासर निराधार आरोप है। मेरी बढ़ती जनता में पकड़ से घबराकर विरोधी इस तरह के दावे कर रहे हैं।”
चुनाव पर असर और निष्पक्षता की मांग
पंकज तिवारी ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि इस तरह के षड्यंत्र से उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश की जा सकती है।