प्रधानमंत्री ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी –
26 जुलाई को कारगिल दिवस, जो हर साल मनाया जाता है, 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर जीत की याद में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी 25वीं वर्षगांठ पर लद्दाख के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर जाकर शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी।
धरती का स्वर्ग शांति और सद्भाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है- PM मोदी
“चाहे लद्दाख हो या जम्मू-कश्मीर, भारत विकास की राह में आने वाली हर चुनौती को परास्त करेगा।” कुछ ही दिनों में, 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को खत्म करने के पांच वर्ष पूरे हो जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में बड़े सपनों और नए भविष्य की चर्चा होती है..। बुनियादी सुविधाओं की वृद्धि के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पर्यटन क्षेत्र भी तेजी से विकसित हो रहा है। कश्मीर में दशकों बाद कोई सिनेमा हॉल नहीं खुला है। श्रीनगर में साढ़े तीन दशक बाद पहली बार ताजिया जुलूस निकाला गया है। धरती पर शांति और सौहार्द्र की ओर तेजी से प्रगति हो रही है।”
द्रास में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “वह (पाकिस्तान) आतंकवाद और छद्म युद्ध का सहारा लेकर खुद को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।” जब भारत शांति बनाने की कोशिश कर रहा था, तो पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना बुरा व्यवहार दिखाया। लेकिन झूठ और आतंक की सच्चाई हार मान गईं। पाकिस्तान ने हालांकि खुद से कोई सबक नहीं लिया है। वह छद्म युद्ध और आतंकवाद का सहारा लेकर अपनी उपस्थिति को बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।’