नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। 28 सितंबर की रात दुबई में खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी।
इस शानदार जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को अनोखे अंदाज़ में बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को जीत की बधाई।”
पीएम मोदी के इस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाले बयान ने तुरंत सुर्खियाँ बटोरी। यह बयान पाकिस्तान पर भारत की लगातार और निर्णायक जीत को इंगित करता है, जहाँ हर बार परिणाम भारत के पक्ष में रहता है।
राष्ट्रपति ने भी दी बधाई
प्रधानमंत्री के अलावा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई। टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा, जिससे खेल में उनका दबदबा कायम रहा। मैं कामना करती हूं कि टीम इंडिया भविष्य में भी इसी तरह अपना परचम लहराए।”
फाइनल का रोमांच
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 और फखर जमान ने 46 रन की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। जवाब में, भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन तिलक वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक (नाबाद 69 रन) जमाया और शिवम दुबे (33 रन) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।