हुक्का सामाग्री की बिक्री करने वाले आरोपियो पर पुलिस का प्रहार

बिलासपुर। मुखबीर सूचना मिला कि एक सीएमडी चौक के पास एवं अग्रसेन चौक के पास अलग अलग व्यक्तियों द्वारा हुक्का फ्लेवर एवं हुक्का सामाग्री रखकर बिक्री कर रहा है उक्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा रेड कार्यवही करने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन एवं निरी. कृष्णचंद सिदार थाना प्रभारी थाना तारबाहर एवं एसीसीयू प्रभारी अजरूद्दीन के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर सीएमडी चौंक  पहंचकर हनुमान मंदिर के पास आरोपी प्रदीप वाधवानी पिता खेमचंद वाधवानी उम्र 42 वर्ष सा. पुराना बस स्टैंड थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से जप्त किया गया है एवं अन्य सामाग्री को घर में रखना बताने पर उसके घर की तलासी लेने पर आंगन में रखे कार्टूनों विभिन्न प्रकार के हुक्का सामाग्री एवं हुक्का फ्लेवर कीमती 228910 जप्त किया गया है बाद अग्रसेन चौंक के पास स्थित गुप्ता पान सेंटर के संचालक पवन गुप्ता पिता उमेश गुप्ता उम्र 24 साल के कब्जे से हुक्का सामाग्री एवं हुक्का फ्लेवर कीमती 28210 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है बाद उपरोक्त आरोपियो को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है.
नाम आरोपी- 1.प्रदीप वाधवानी पिता खेमचंद वाधवानी उम्र 42 वर्ष सा. पुराना बस स्टैंड थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग.
      2. पवन गुप्ता पिता उमेश गुप्ता उम्र 24 साल सा. राजकिशोर नगर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *