रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में पुलिस का जुआरियों पर लगातार एक्शन जारी है। शनिवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और आमानाका थाना पुलिस ने संयुक्त दबिश देकर गुल पासा जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जुआ अड्डे से बड़ी बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹72,400 नकद, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी हाईवे ढाबे के ऊपर जुआ खेल रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं –
🔹 हरीश चंद्राकर
🔹 यश संतवानी
🔹 शुभम चंद्राकर
🔹 राजा बघेल
🔹 शेख फैयाज
मोवा में चाकूबाजी, प्रेम प्रसंग बना वजह
पंडरी थाना क्षेत्र के मोवा इलाके के अमन नगर में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। प्राथमिक जांच में एक युवती को लेकर दो युवकों में विवाद की बात सामने आई है। आरोपी पवन बघेल ने फरजान को चाकू मारकर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।