रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ गया है। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर के बयान के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कड़ा पलटवार किया। चंद्राकर ने आरोप लगाया था कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल अप्रत्यक्ष चुनावों के जरिए हॉर्स ट्रेडिंग करते थे। सिंहदेव ने जवाब में कहा कि जिस प्रणाली से सीएम और पीएम चुने जाते हैं, उसे गलत ठहराना तर्कसंगत नहीं है।
सिंहदेव ने ऑपरेशन लोटस का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह परंपरा अब कई राज्यों में देखने को मिल रही है। उन्होंने निकाय चुनाव प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता बताई और बीजेपी सरकार के एक साल के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना के अलावा कुछ भी नहीं हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य बुनियादी क्षेत्रों में स्थिति में सुधार की बजाय गिरावट आई है।
धान खरीदी में अनियमितता का आरोप
पूर्व डिप्टी सीएम ने धान खरीदी को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि किसानों को टोकन, बोरों और भुगतान की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वन अधिकार पत्र वाले किसानों से धान नहीं खरीदा जा रहा, और तौलाई में अनियमितताएं पाई गई हैं।
वहीं, पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने धान खरीदी व्यवस्था को बदहाल बताते हुए कहा कि 21 क्विंटल धान खरीदी का टोकन तक नहीं कट रहा। किसान धान बेचने को लेकर परेशान हैं, जबकि बीजेपी सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह विफल रही है।