प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान जल्द होगा शुरू: 46 जनजातीय ग्रामों का चयन
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (पीएम-जुगा) की जल्द होगी शुरुआत, जनजातीय क्षेत्रों में विकास को मिलेगा बढ़ावा
रायपुर: देशभर में जल्द ही प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (पीएम-जुगा) की शुरुआत होने जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में बुनियादी ढांचे का विकास, आर्थिक सशक्तिकरण, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करना है। बुधवार को जनजातीय कार्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आर. जया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
46 ग्रामों का हुआ चयन
बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जिले के जनजातीय बाहुल्य 46 ग्रामों का चयन प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के अंतर्गत किया गया है। इनमें सबसे अधिक 21 गांव विकासखंड कसडोल से हैं, जबकि बलौदाबाजार के 10, भाटापारा के 13, और सिमगा के 2 ग्रामों का चयन किया गया है।
विभागीय योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन
अभियान के तहत इन ग्रामों को उन्नत श्रेणी में लाने के लिए सरकारी योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, कृषि और पशुपालन विभाग समेत कई विभाग शामिल होंगे।इस अभियान के तहत चयनित ग्रामों में विशेष रूप से बुनियादी ढांचे के विकास, स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच, और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कई विभाग जैसे सीएसपीडीसीएल, क्रेड़ा, आयुष, दूरसंचार, कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, मत्स्यिकी, पर्यटन, और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मिलकर काम करेंगे। इन प्रयासों से जनजातीय समुदायों के जीवन में सुधार लाने और उनके समग्र विकास की दिशा में काम किया जाएगा।