रायपुर: 9वीं के छात्र की खारुन नदी में डूबने की घटना, सर्च ऑपरेशन जारी
रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 9वीं कक्षा का छात्र ईश्वर वर्मा (14) खारुन नदी में डूब गया।
रायपुर – रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 9वीं कक्षा का छात्र ईश्वर वर्मा (14) खारुन नदी में डूब गया। घटना के दूसरे दिन भी छात्र का कोई सुराग नहीं मिल सका है। SDRF (State Disaster Response Force) की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
स्कूल जाने की बजाए नदी में नहाने गया
जानकारी के अनुसार, ईश्वर वर्मा सुबह करीब साढ़े 9 बजे अपने स्कूल बैग के साथ घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। थोड़ी देर बाद वह यह कहकर वापस घर आया कि वह अपनी कॉपी भूल गया है। इसके बाद, वह अपने दोस्तों के साथ बाहर निकल गया। दोस्तों के कहने पर वह स्कूल न जाकर खारुन नदी में नहाने चला गया।
गहरे पानी में डूबने से हुई अनहोनी
दोपहर लगभग 12 बजे जब सभी लड़के नदी में नहाकर वापस निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी ईश्वर अचानक गहरे पानी में चला गया। कुछ समय तक उसने तैरने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही उसकी हलचल बंद हो गई। ईश्वर के दोस्तों ने फौरन डॉयल-112 पर घटना की सूचना दी।सूचना मिलते ही मुजगहन पुलिस और SDRF की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घटना स्थल पर छात्र को ढूंढने का प्रयास लगातार जारी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।इस घटना के बाद ईश्वर वर्मा के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और दोस्त बेसब्री से किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे हैं, जबकि राहत और बचाव दल की टीम पूरी कोशिश कर रही है।