रायपुर में बांग्लादेशी घुसपैठियों का बड़ा खुलासा, फर्जी दस्तावेज बनाकर रह रहे थे, ATS ने किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र और रायपुर एटीएस ने संयुक्त अभियान में तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए इराक जाने की योजना बना रहे थे।
![रायपुर में बांग्लादेशी घुसपैठियों का बड़ा खुलासा, फर्जी दस्तावेज बनाकर रह रहे थे, ATS ने किया गिरफ्तार रायपुर में बांग्लादेशी घुसपैठियों का बड़ा खुलासा, फर्जी दस्तावेज बनाकर रह रहे थे, ATS ने किया गिरफ्तार](https://newsexcellent.com/wp-content/uploads/2025/02/Bangladeshis__1739429931-780x470.webp)
रायपुर। महाराष्ट्र और रायपुर एटीएस ने संयुक्त अभियान में तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए इराक जाने की योजना बना रहे थे। जांच में पता चला कि इन्होंने स्कूली सर्टिफिकेट भी नकली तरीके से तैयार किए थे। पुलिस को जानकारी मिली है कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत कई जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठिये सक्रिय हैं। इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने भी जांच शुरू कर दी है।
मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए तीन घुसपैठिये
26 फरवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर तीनों घुसपैठियों मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन को गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी के बाद टिकरापारा पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट से रिमांड हासिल की। पुलिस की चार अलग-अलग टीमों ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां जुटाई हैं।
फर्जी दस्तावेजों से तैयार किए थे पहचान पत्र
➡️ सबसे पहले, स्थानीय मददगारों की सहायता से घुसपैठियों ने वोटर आईडी बनवाई।
➡️ वोटर आईडी के आधार पर आधार कार्ड और फिर पैन कार्ड तैयार करवाया।
➡️ इसके बाद, किसी अन्य व्यक्ति की स्कूली मार्कशीट स्कैन कर अपना फर्जी स्कूल सर्टिफिकेट बनवाया।
➡️ यह सभी दस्तावेज आगे पासपोर्ट और वीजा प्राप्त करने में इस्तेमाल किए गए।
रिमांड में कई अहम खुलासे, बंगाली भाषा में देते थे जवाब
➡️ घुसपैठियों ने पूछताछ से बचने के लिए बंगाली भाषा में जवाब दिए।
➡️ पुलिस ने बंगाली जानने वाले अधिकारियों की मदद से उनसे जानकारी जुटाई।
➡️ आईबी (IB) की ऑपरेशन विंग की टीम ने भी पूछताछ की।
30 जनवरी को पहचान परेड, कई संदिग्ध फरार
➡️ 30 जनवरी को पुलिस ने रायपुर में बाहरी लोगों की पहचान परेड कराई।
➡️ इस दौरान लगभग 150 संदिग्धों को ट्रेस किया गया, लेकिन इनमें से कई लोग अब गायब हो चुके हैं।
➡️ पुलिस ने संबंधित राज्यों की पुलिस को इन संदिग्धों के बारे में सूचना भेजी है।
रहस्यमय फंडिंग, कबाड़ बेचने की आड़ में अन्य गतिविधियां?
➡️ घुसपैठिये कबाड़ बीनने और बेचने का काम कर रहे थे, लेकिन उनके रहन-सहन को देखकर पुलिस को संदेह हुआ।
➡️ पुलिस को आशंका है कि इनके पास किसी अन्य सोर्स से अतिरिक्त पैसे आ रहे थे, जिसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।
ATS का ऑपरेशन जारी, अन्य जिलों में भी घुसपैठियों की तलाश
➡️ पुलिस और एटीएस की टीमें रायपुर के अलावा दुर्ग, बिलासपुर और मिलाई में भी छानबीन कर रही हैं।
➡️ आईबी (IB) ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों के नेटवर्क की पहचान करने के लिए एक अलग टीम गठित की है।
➡️ जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।