रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार की दोपहर बड़ा हादसा हुआ, जब आदतन अपराधी शेख साहिल पर गोली चलाई गई। जेल में अपने भाई से मुलाकात करके बाहर निकलते ही शेख साहिल पर दो राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली उसके गले में लगी। घायल शेख साहिल खान को तत्काल अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
शेख साहिल के परिवार का आरोप है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते गफ्फार नाम के व्यक्ति ने करवाया होगा। परिजनों ने बताया कि हमलावरों की संख्या 9-10 थी। गोली शानू नामक युवक ने चलाई।
हमलावर 9-10 की संख्या में, हमले के बाद फरार
परिजनों के मुताबिक, साहिल का भाई जेल में बंद है, और उससे मिलने के लिए सोमवार को पूरा परिवार जेल पहुंचा था। मुलाकात के बाद जब वे बाहर निकले, तब एक युवक ने बातचीत शुरू कर दी। उसी दौरान शानू ने शेख साहिल पर गोली चला दी। हमलावर गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस घटना से जेल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।