रायपुर में ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस का कड़ा एक्शन, हड़कंप मचा
रायपुर: शहर में बेलगाम ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। मालवीय रोड पर पुलिस ने एक ही दिन में तीन ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उनकी रिक्शाओं को जब्त कर लिया। इन चालकों ने अपनी ई-रिक्शाओं को ऐसी जगह खड़ी कर दी थी, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया था। पुलिस की समझाइश के बावजूद उन्होंने रिक्शा नहीं हटाई, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई।
ऑटो चालकों में विरोध की लहर
ई-रिक्शा चालकों पर सीधे एफआईआर दर्ज करने के कदम का ऑटो चालकों ने विरोध जताया है। वहीं, यातायात विभाग ने एक ही दिन में 300 से अधिक ऑटो चालकों से जुर्माना वसूल किया है। गोलबाजार थाने के अनुसार, जिन तीन चालकों पर एफआईआर दर्ज हुई है, वे राहुल खिलाड़ी, राजेश यादव, और रमाकांत साहू हैं, जिन्होंने मालवीय रोड पर अपनी ई-रिक्शा खड़ी कर दी थी।
यातायात नियमों का पालन अनिवार्य
डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह ने बताया कि शहर के सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने चालकों से गाड़ी के सभी दस्तावेज पूरे रखने को कहा है और अतिरिक्त समय मांगे जाने पर उन्हें दो महीने का समय दिया गया है। इसके बाद भी अगर नियमों का उल्लंघन जारी रहा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।