रायपुर पुलिस का बड़ा कदम: जब्त अवैध शराब को किया नष्ट
रायपुर पुलिस ने 33,532 लीटर अवैध शराब नष्ट की। सारंगढ़ और बिलाईगढ़ क्षेत्र में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
रायपुर, छत्तीसगढ़: माना थाना परिसर में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 33,532 लीटर अवैध शराब पर रोलर चलाकर नष्ट किया। इस कार्यवाही का नेतृत्व रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने किया, जिसमें एसएसपी संतोष सिंह, एडीएम देवेंद्र पटेल और एएसपी कीर्तन राठौर मौजूद रहे। यह कार्रवाई आबकारी अधिनियम के तहत की गई, जिससे पुलिस ने राज्य में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया।
सारंगढ़ में भी आबकारी विभाग का सख्त एक्शन
सारंगढ़ में हाल ही में पुलिस ने 25.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक दिलीप डहरिया को ग्राम गाड़ापाली से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 18 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब और 270 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। वहीं, धोबनीडीह निवासी रेशम खुटे को मोटरसाइकिल पर शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया, और उसके पास से 7.5 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई। मौके पर ही महुआ लहान को नष्ट कर दिया गया।
लोकसभा सदस्यों की बैठक में उठी अवैध शराब की समस्या
रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया की अध्यक्षता में सतर्कता और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े और कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने अवैध शराब के मुद्दों पर चर्चा की। सांसद राठिया ने बिलाईगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश आबकारी विभाग को दिया।
भटगांव और सरसीवा में अवैध महुआ शराब का कारोबार
बिलाईगढ़ विकासखंड के भटगांव और सरसीवा क्षेत्र में अवैध महुआ शराब की बिक्री चरम पर है। गांव-गांव में यह अवैध कारोबार चलने से सरकारी शराब दुकानों की बिक्री पर असर पड़ा है। इस क्षेत्र में अवैध शराब की वजह से युवा नशे की लत के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में प्रशासन के लिए इन गतिविधियों पर रोक लगाना जरूरी हो गया है।