रायपुर: रेत माफिया का आतंक, खनिज विभाग की ढील से अवैध खनन फिर हुआ शुरू
रायपुर के पारागांव और अन्य क्षेत्रों में रेत माफिया का अवैध खनन जारी। वीडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन सक्रिय। कलेक्टर गौरव सिंह ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश।
रायपुर। कलेक्टर के आदेश पर करीब दो हफ्ते पहले खनिज विभाग की टीम ने पारागांव नयापारा स्थित रेत खदान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चेन माउंटेन मशीन और रेत से भरी हाईवा गाड़ियों को जब्त किया गया। इसके बावजूद खदान में रेत का अवैध खनन और परिवहन दोबारा शुरू हो गया है। यह माफिया के बढ़ते हौसलों और विभाग की ढिलाई का प्रमाण है।
अवैध खनन रोकने में विभाग नाकाम
सूत्रों के अनुसार, अवैध खनन रोकने के लिए खनिज विभाग की कार्रवाई केवल जुर्माना लगाकर मामला खत्म करने तक सीमित है। इस वजह से माफिया बेखौफ होकर अपने काम को जारी रखते हैं। मामले की शिकायत प्रशासन तक पहुंच चुकी है, और संबंधित विभाग ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अवैध खनन का वीडियो वायरल
पारागांव से रेत खनन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें माफिया की चेन माउंटेन मशीनों से रेत लोडिंग और हाईवा गाड़ियों की कतार स्पष्ट दिख रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है और स्थानीय व्यक्ति द्वारा बनाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और खनिज विभाग सक्रिय हो गए हैं।
नया रायपुर और आरंग में भी जारी है अवैध खनन
पारागांव के अलावा, नया रायपुर और आरंग क्षेत्र में भी रेत और मुरुम का अवैध खनन जोरों पर है। दो हफ्ते पहले नया रायपुर में अवैध खनन करते हुए कुछ गाड़ियां और जेसीबी जब्त की गई थीं। आरंग क्षेत्र में बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत से भरी कई गाड़ियों को पकड़ा गया।
कलेक्टर का बयान: सख्त कार्रवाई होगी
रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा है कि जहां कार्रवाई हुई थी, वहां फिर से अवैध खनन की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खनिज विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि दिन और रात दोनों समय निरीक्षण कर रेत के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाई जाए।