रायपुर: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, शगुन फार्म हाउस से 100 लीटर अवैध प्रीमियम शराब जब्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस और अन्य तीन जगहों पर आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए 100 लीटर अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त आर. संगीता और कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर की गई। मुख्य रूप से शगुन फार्म हाउस से हरियाणा निर्मित प्रीमियम ब्रांड की 55 लीटर महंगी शराब जब्त की गई।
मुख्य कार्रवाई:
- शगुन फार्म हाउस पर छापा:
- प्रीमियम ब्रांड शराब जैसे जगरमिस्टर, ग्लैनलेविट, जॉनी वॉकर गोल्ड लेबल, रोकु जिन, ग्रे गूज वोडका, सिल्वर पैटरॉन टकीला और अन्य की जब्ती।
- शराब हरियाणा से तस्करी कर मंगाई गई थी।
- इन ब्रांड्स की छत्तीसगढ़ में प्रति बोतल कीमत ₹5000 से अधिक है, जबकि हरियाणा में यह ₹1200-₹2000 में उपलब्ध है।
- अन्य स्थानों पर छापा:
- अवंति विहार निवासी राजकुमार निषाद उर्फ राजू कबाड़ी और जोरा निवासी काजल शर्मा सहित अन्य स्थानों पर भी शराब जब्त की गई।
- कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी उपनिरीक्षक शामिल रहे।
पार्टी के दौरान हुई कार्रवाई:
सूत्रों के मुताबिक, शगुन फार्म हाउस में शहर के प्रमुख कारोबारियों की वीकेंड पार्टी चल रही थी। शराब परोसने के लिए जरूरी लाइसेंस नहीं लिया गया था। सूचना मिलने पर आबकारी विभाग ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
हरियाणा से तस्करी का मामला:
जब्त शराब हरियाणा से सस्ती कीमत पर मंगाई गई थी। छत्तीसगढ़ में महंगे ब्रांड्स की यह अवैध आपूर्ति राज्य की आबकारी नीति का उल्लंघन है।
आबकारी विभाग की टीम:
कार्रवाई में उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में राजेंद्र तिवारी, आशीष सिंह, वैभव मित्तल, प्रकाश देशमुख और कमल कोड़ोपी जैसे अधिकारियों ने भूमिका निभाई।