रायपुर ट्रैफिक पुलिस की बड़ी गलती: कार मालिक के नाम हेलमेट चालान
रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक के नाम हेलमेट चालान काटा, जबकि वे रायपुर आए ही नहीं थे। एनपीआर कैमरे की खामी के चलते हुई गड़बड़ी। पढ़ें पूरी खबर।
रायपुर। ट्रैफिक पुलिस की एक बड़ी तकनीकी गलती ने कार मालिक को परेशानी में डाल दिया। महासमुंद जिले के बागबहरा निवासी कारोबारी राहुल अग्रवाल की मां के नाम पंजीकृत कार का ई-चालान हेलमेट न पहनने पर काटा गया। चालान में यह उल्लेख किया गया कि लाभांडी के पास कार चलाते समय हेलमेट न पहनने के कारण ₹500 का जुर्माना लगाया गया है।
गलत नंबर रीडिंग बनी वजह
इस मामले में ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि एनपीआर (नंबर प्लेट रीडिंग) कैमरा कई बार गलत नंबर रीड कर लेता है। इस तकनीकी खामी के चलते बुलेट बाइक (सीजी 06 जीयू 5409) के नंबर को कार के नंबर (सीजी 06 जीयू 5400) के रूप में रीड किया गया। डीएसपी ने कहा कि इस तरह के गलत चालान 24 घंटे के भीतर स्वतः रद्द हो जाते हैं और कार मालिक को जुर्माना भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ट्रैफिक पुलिस का बयान
ट्रैफिक विभाग के अनुसार, एनपीआर कैमरों की ऑटो-करेक्शन तकनीक में कभी-कभी इस तरह की खामियां हो जाती हैं। अफसरों का कहना है कि इस तकनीकी समस्या को सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।