लाल बहादुर नगर में मेला मड़ई के अवसर पर रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता, देवांशी और भूमिका अव्वल
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के लाल बहादुर नगर में मेला मड़ई के दौरान रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के लाल बहादुर नगर में मेला मड़ई के दौरान रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 15 डांस ग्रुप्स ने हिस्सा लिया और हिंदी व छत्तीसगढ़ी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। खासतौर पर लोक गीतों पर दी गई परफॉर्मेंस ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
BTS बॉयज द्वारा चौथे वर्ष आयोजित यह प्रतियोगिता रही खास
हर साल की तरह इस वर्ष भी लाल बहादुर नगर में मड़ई मेला के अवसर पर डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसे BTS बॉयज ग्रुप द्वारा चौथे वर्ष आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी
एकल वर्ग में टॉप पर देवांशी और भूमिका
देवांशी वर्मा और भूमिका रजक ने शानदार प्रस्तुति देकर पहला स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रतिभागियों के बीच टाई होने के कारण दोनों को समान पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
👉 दूसरा स्थान – पिंकी बंजारे और रागिनी पटेल
👉 आकर्षक वेशभूषा पुरस्कार – पूर्वी सिन्हा
👉 श्रेष्ठ एकल नृत्य – विधि (बालोद)
👉 लोकगीत वर्ग में पहला स्थान – अंकुश पटेल
सामूहिक और युगल वर्ग के विजेता
सामूहिक वर्ग:
🥇 सखी डांस ग्रुप (बुचाटोला) – प्रथम स्थान
🥈 शिव तांडव – द्वितीय स्थान
🥉 सिल्वर डांस ग्रुप – तृतीय स्थान
युगल वर्ग:
🥇 मिताली और दामिनी – प्रथम स्थान
🥈 राजू और छोटी – द्वितीय स्थान
🥉 भूमिका, गुंजन और अदिति निषाद – तृतीय स्थान
सम्मान और पुरस्कार वितरण
प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में ये लोग रहे उपस्थित
इस आयोजन में सोनू अग्रवाल, नरेंद्र साहू, डेविड, मयंक, सागर, संजय, नेत्रकमल, मनीष, राजू उईके, नीतेश दीमा, दिनेश विश्वकर्मा, धनराज, रवि साहू, योगेश पांडे, मोनू, रमजान, राहुल सिन्हा, दीपक, संतोष, पुष्पराज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।