क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन 2024: नया रायपुर में स्थापित होगा एमएसएमई
अग्रसेन भवन खुर्सीपार भिलाई में आयोजित क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन 2024 का शुक्रवार को शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया
भिलाई, छत्तीसगढ़ – अग्रसेन भवन खुर्सीपार भिलाई में आयोजित क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन 2024 का शुक्रवार को शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में एमएसएमई (माइक्रो एंड स्माल मिडियम इंटरप्राइजेस) मंत्रालय को स्थापित करने का आश्वासन दिया और बताया कि प्रदेश की नई उद्योग नीति 2024-29 को नवम्बर में लांच किया जाएगा। इस नीति में छोटे और मझोले उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
मुख्य घोषणाएं
– मुख्यमंत्री साय ने नया रायपुर में एमएसएमई मंत्रालय के तहत भूमि आवंटित करने की बात कही।
– नवम्बर 2024 में नई उद्योग नीति लांच होगी, जिसमें छोटे और मझोले उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
– सूक्ष्म और लघु उद्योगों के विकास के लिए लघु उद्योग भारती संगठन को सराहा, जो जनजातीय क्षेत्रों में भी सक्रिय है।
– मुख्यमंत्री ने ‘छत्तीसगढ़ उद्योग दर्पण 2024’ पुस्तक का विमोचन भी किया।
सिंगल विंडो प्रणाली 2.0
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने सिंगल विंडो प्रणाली 2.0 के कार्यान्वयन की घोषणा की, जिससे उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया सरल हो जाएगी। अब उद्यमियों को विभिन्न विभागों में जाने की आवश्यकता नहीं है, वे सभी आवश्यक अनुमतियां और लाइसेंस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, उद्योगों द्वारा उत्पादित माल की विदेशों में बिक्री के लिए एमओयू किया गया है।
इस्पात उद्योग में विकास
राज्य सरकार इस्पात उद्योग के विस्तार के लिए कई नीतियों पर कार्य कर रही है, जो इस उद्योग को गति प्रदान करेगी।
उपस्थित गणमान्य
इस कार्यक्रम में दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, और संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी सहित छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई उद्यमी मौजूद थे।