बलौदाबाजार में राइस मिलर्स एसोसिएशन और कलेक्टर के बीच बैठक, बारदाना की समस्या का हल निकला
बलौदाबाजार: जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया जोरों पर है, लेकिन बारदाने की कमी एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। इस विषय को लेकर राइस मिलर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात की। बैठक में बारदाना उपलब्ध कराने और कस्टम मिलिंग की नीति पर चर्चा हुई।
धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की समस्या
बलौदाबाजार में अब तक 5 लाख टन धान की खरीदी हो चुकी है। इसके बावजूद कस्टम मिलिंग नीति को लेकर राइस मिलर्स असमंजस में हैं और अपनी सहभागिता नहीं दिखा रहे हैं। साथ ही, जिले में प्रशासन द्वारा देर रात छापेमारी अभियान में बड़ी संख्या में बारदाने जब्त किए गए, जिसके बाद राइस मिलर्स एसोसिएशन ने प्रशासन से वार्ता का फैसला लिया।
कलेक्टर ने दिया ऑनलाइन बारदाना ट्रैकिंग का सुझाव
कलेक्टर दीपक सोनी ने बैठक में कहा कि बारदाने की ऑनलाइन उपलब्धता की जानकारी साझा की जाएगी। इसके जरिए राइस मिलर्स से बारदाना प्राप्त कर मंडियों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि किसानों की धान बिक्री सुचारू रूप से जारी रह सके।
अध्यक्ष का बयान: समस्या जल्द होगी हल
राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश केडिया ने बताया कि बारदाने की समस्या और कस्टम मिलिंग नीति को लेकर शासन से चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा,
“शासन जल्द ही इस समस्या का हल निकालेगा और पंजीकरण प्रक्रिया को भी तेजी से आरंभ किया जाएगा।”
मिलर्स की सहमति: बारदाना जल्द होगा उपलब्ध
कलेक्टर ने कहा कि जिले के मिलर्स से बैठक में सहमति बनी है, और वे जल्द से जल्द बारदाना उपलब्ध करवाने का आश्वासन दे रहे हैं। इससे किसानों की धान खरीदी प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं आएगी।