पेंड्रा-बिलासपुर में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर –
पेंड्रा-बिलासपुर में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर
पेंड्रा-बिलासपुर NEWS –
रातभर बारिश से पूरे जिले में कई नदी-नाले उफान पर हैं। इसने आम जीवन और आवागमन को बाधित कर दिया है। यहां तक कि पेंड्रा-बिलासपुर राजमार्ग जलमग्न हो गया है, जिससे लंबे समय तक जाम लगा हुआ है।
जिले में पिछली रात से बहुत बारिश हो रही है। नदी-नालों का पानी लगातार बारिश से पहाड़ी इलाकों के निचले भाग से पुल के ऊपर बह रहा है। तेज बहाव वाले रास्तों पर चलने वाले लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं।
लगातार बारिश ने पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के पास बने अंडरब्रिज में पानी भर दिया है, जिससे अंडरब्रिज में जलभराव से आवागमन ठप हो गया है। ज्यादा बारिश होने पर भी अंडरब्रिज जलभराव होता रहा है।रेलवे ने ब्रिज के दोनों छोर पर रस्सी बांध दी है, जिससे फिलहाल आवागमन बंद है। लेकिन अंडरब्रिज में जलभराव ने पैदल चलने वालों और मोटरसाइकिल चालकों को परेशान कर दिया है।