Breaking News
रायपुर में 4.5 करोड़ रुपये नकद बरामद, पुलिस ने कार सवार दो युवकों को पकड़ा
रायपुर पुलिस ने कार से 4.5 करोड़ रुपये जब्त किए, रकम हवाला से जुड़ी होने की आशंका। आरोपी मुंबई ले जा रहे थे कैश, जांच जारी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आमानाका थाना क्षेत्र में देर रात चेकिंग के दौरान एक कार से साढ़े चार करोड़ रुपये नगद बरामद किए गए। कार में सवार दो युवक रकम को मुंबई ले जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ लिया। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।
होली को देखते हुए रायपुर पुलिस ने शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चला रखा है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में कैश ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल आमानाका थाना क्षेत्र में चेकिंग प्वाइंट बनाया और जब संदिग्ध कार को रोका तो उसमें से करोड़ों रुपये मिले।
शुरुआती जांच में पता चला कि इस कैश को रायपुर से मुंबई पहुंचाने की योजना थी। पुलिस को ढाई करोड़ रुपये नगद से भरा बैग कार के अंदर बने एक अलग डेक में छिपाकर रखा गया था। आशंका है कि यह रकम हवाला नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है।
सीएसपी IPS अमन झा ने बताया कि आरोपी कैश के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं। पुलिस ने पूरी रकम को जब्त कर लिया है और आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। मामले में आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों को भी सूचना दी गई है।