पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी रेड पर कांग्रेस विधायकों का विरोध
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर राज्य विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर राज्य विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी करते हुए ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। भारी हंगामे के कारण कई कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद वे गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए।
सदन के भीतर नारेबाजी, कांग्रेस विधायकों का निलंबन
सोमवार को जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने ईडी की रेड को लेकर आक्रामक रुख अपनाया। कांग्रेस विधायकों ने “ईडी से डराना बंद करो” और “बीजेपी सरकार डरती है, ईडी को आगे करती है” जैसे नारे लगाते हुए गर्भगृह तक पहुंचने की कोशिश की।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस विधायकों से प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में अपनी बात रखने को कहा, लेकिन वे हंगामा करते रहे। लगातार हंगामे के कारण 10 मिनट तक सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
गांधी प्रतिमा के पास धरना, भजन गाते रहे विधायक
निलंबन के बाद कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए और “रघुपति राघव राजा राम” भजन गाने लगे। वे ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताते हुए विरोध जताते रहे।
मंत्री पहुंचे मनाने, कांग्रेस ने किया बहिष्कार
धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों को मनाने के लिए तीन मंत्री पहुंचे, लेकिन वे नहीं माने और पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद सभी विधायक भिलाई के लिए रवाना हो गए।
दीपक बैज का बड़ा बयान: “कांग्रेस न झुकी है, न झुकेगी”
इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड भाजपा की हताशा का प्रतीक है। उन्होंने आरोप लगाया कि “BJP की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है।”
क्या है पूरा मामला?
सोमवार सुबह ईडी की टीम पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के रायपुर स्थित आवास पर पहुंची और लंबे समय तक जांच पड़ताल की। कांग्रेस इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बता रही है, जबकि भाजपा का कहना है कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।