कोरबा: हसदेव नदी में लापता तीन युवकों की तलाश जारी, कपड़े मिले मिलने से डूबने की आशंका
कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र से लापता तीन युवकों की खोज जारी है। हसदेव नदी के किनारे उनके कपड़े मिले, जिससे डूबने की आशंका जताई जा रही है।
![कोरबा: हसदेव नदी में लापता तीन युवकों की तलाश जारी, कपड़े मिले मिलने से डूबने की आशंका कोरबा: हसदेव नदी में लापता तीन युवकों की तलाश जारी, कपड़े मिले मिलने से डूबने की आशंका](https://newsexcellent.com/wp-content/uploads/2025/02/korba__1738821333-780x470.webp)
कोरबा, छत्तीसगढ़ — कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र से लापता हुए तीन युवकों की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मंगलवार को हसदेव नदी के किनारे इन युवकों के कपड़े मिलने से यह संभावना जताई जा रही है कि तीनों युवक नहाने के दौरान नदी में डूब गए होंगे।
लापता युवकों की जानकारी
सीएसईबी कॉलोनी के निवासी आशुतोष सोनीकर (18 वर्ष), सागर चौधरी (28 वर्ष), और अयोध्यापुरी के बजरंग प्रसाद (19 वर्ष) सोमवार को घर से घूमने के लिए निकले थे, लेकिन फिर से उनका कोई पता नहीं चला। उनका अंतिम स्थान हसदेव नदी का किनारा था, जहां उनके कपड़े सुरक्षित मिले।
गोताखोरों की टीम की तैनाती
लापता युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों की एक विशेष टीम को बुलाया गया है। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने नदी के विभिन्न हिस्सों में खोजबीन शुरू कर दी है, ताकि युवकों का पता लगाया जा सके।
दर्री थाना प्रभारी का बयान
दर्री थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा कि युवकों के कपड़े हसदेव नदी के तट पर मिले हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वे नहाते वक्त नदी में डूब गए होंगे। पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है।