सिफी टेक्नोलॉजीज की डेटा सेंटर इकाई सिफी इंफिनिट स्पेसेस जल्द ही एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। कंपनी ने $500 मिलियन (लगभग ₹4,100 करोड़) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की योजना बनाई है। यह कदम सिफी को भारत की पहली लिस्टेड डेटा सेंटर ऑपरेटर बनने का गौरव दिलाएगा।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिफी इंफिनिट स्पेसेस अगले दो हफ्तों में भारतीय नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर सकती है। इस आईपीओ में नए शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर-फॉर-सेल दोनों शामिल होंगे। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य $3 बिलियन (लगभग ₹24,600 करोड़) का मूल्यांकन हासिल करना है।
इस आईपीओ का मुख्य उद्देश्य भारत में डेटा स्टोरेज और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग को भुनाना है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपनाने, डिजिटल खपत में बढ़ोतरी और डेटा लोकलाइजेशन की वजह से देश में डेटा सेंटरों की मांग तेजी से बढ़ रही है। आईसीएआरए (ICRA) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में डेटा सेंटर की मांग अगले तीन सालों में दोगुनी से ज्यादा हो जाएगी, जिसके लिए लगभग ₹90,000 करोड़ के नए निवेश की आवश्यकता होगी।
सिफी इंफिनिट स्पेसेस भारत में डेटा सेंटर उद्योग की अग्रणी कंपनियों में से एक है। कंपनी ने वर्ष 2000 में अपनी पहली सुविधा शुरू की थी और आज यह देशभर में 14 डेटा सेंटरों का संचालन करती है।