Breaking News
दक्षिण पूर्व रेलवे पावर ब्लॉक के कारण रद्द और परिवर्तित मार्ग वाली गाड़ियाँ
दक्षिण पूर्व रेलवे में पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें 19 जनवरी से 01 फरवरी तक रद्द रहेंगी और कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव होगा।
बिलासपुर, 18 जनवरी 2025। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में रांची-टोरी सेक्शन के मध्य पावर ब्लॉक के कारण अधोसंरचना कार्य किए जाएंगे। इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
रद्द होने वाली गाड़ियाँ:
- गाड़ी संख्या 18114 (बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस)
- रद्द: 19 जनवरी से 01 फरवरी 2025 तक
- गाड़ी संख्या 18113 (टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस)
- रद्द: 20 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियाँ:
- गाड़ी संख्या 13525 (मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस)
- परिवर्तित मार्ग: 25 जनवरी 2025 को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सीनी-राउरकेला के रास्ते सूरत जाएगी।
- गाड़ी संख्या 07052 (रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस)
- परिवर्तित मार्ग: 21 एवं 28 जनवरी 2025 को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सीनी-राउरकेला के रास्ते सिकंदराबाद जाएगी।