
RAIPUR NEWS – श्रीनगर में आज भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव 2025 के तहत 15 दिवसीय प्रभात फेरी कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य रूप से किया गया। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से प्रभात फेरी में भाग लिया और भगवान महावीर के अहिंसा, शांति और सत्य के संदेश को नगर में फैलाया।
इस पवित्र यात्रा की शुरुआत श्री महावीर भवन से हुई, जो श्री नगर रोड, तख्ती साहब भवन, भुंडा चौक होते हुए शिवनगर नगर तक पहुँची। सुबह 6:30 बजे से प्रारंभ हुई इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भजन-कीर्तन के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन श्री साक्षीमुनि जैन समाज युवा संघ, रायपुर के नेतृत्व में किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रभात फेरी के माध्यम से भगवान महावीर के सिद्धांतों को समाज में जागरूकता के रूप में फैलाने का प्रयास किया गया है।
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति 2025 ने सभी श्रद्धालुओं को इस भव्य आयोजन में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी धर्म, शांति और सद्भाव के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की।