रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाओं का सिलसिला जारी है, जिसमें हाल ही में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुराने विवाद के कारण नाबालिग ने युवक नारायण देवांगन को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना उरला थाना क्षेत्र के शुक्रवारी बाजार की है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी चाकूबाजी
इससे पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी चाकूबाजी का एक गंभीर मामला हुआ। रेलवे स्टेशन के कमानिया गेट के पास दाबेली दुकान संचालक गिरधारी सोनी और उसके भाई लवकुश सोनी ने पैसे के विवाद पर युवक कान्हा नामदेव पर जानलेवा हमला कर दिया। दुकान मालिक गिरधारी ने गुस्से में प्याज काटने वाले चाकू से कान्हा के गले, सिर और गर्दन पर वार किया, जबकि उसके भाई लवकुश ने कान्हा को पीछे से पकड़कर हमला आसान बना दिया। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।
रायपुर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं चिंताजनक
इन घटनाओं से रायपुर समेत अन्य क्षेत्रों में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं पर लोगों की चिंता बढ़ रही है। पुलिस के कड़े कदम उठाने के बावजूद यह हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है, जो राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है।