शेयर बाजार में भूचाल: सेंसेक्स 920 अंक टूटा, निफ्टी 24,000 के नीचे फिसला
शेयर बाजार में भूचाल: सेंसेक्स 920 अंक टूटा, निफ्टी 24,000 के नीचे फिसला

Share Market Update – भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 920 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 78,880 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 308 अंकों की कमजोरी के साथ 23,938 के स्तर पर आ गया।
इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह देश-विदेश की राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताएं रहीं। जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी हमले के चलते भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया। वहीं, वैश्विक बाजारों से भी कमजोर संकेत मिलने से निवेशकों का भरोसा डगमगा गया।
बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। खासकर, एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में कमजोरी के चलते बाजार पर दबाव बना रहा। इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली हुई, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
विदेशी निवेशकों की सतर्कता और घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली ने भी बाजार को कमजोर किया।
हालांकि, कुछ चुनिंदा शेयर जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी में हल्की तेजी देखने को मिली, लेकिन वह पूरे बाजार को संभालने के लिए काफी नहीं रही।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक बाजारों की स्थिति स्थिर नहीं होती, तब तक बाजार में इस तरह के उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं। निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहकर ही कदम उठाने की सलाह दी जा रही है।