देवेंद्र नगर में तूफ़ान का तांडव: तेज़ हवाओं से सिग्नल सेट ज़मीन पर गिरा, शहर की रफ्तार थमी-
देवेंद्र नगर में तूफ़ान का तांडव: तेज़ हवाओं से सिग्नल सेट ज़मीन पर गिरा, शहर की रफ्तार थमी-

RAIPUR NEWS – राजधानी रायपुर में बुधवार को अचानक बदले मौसम ने कहर बरपा दिया। देवेंद्र नगर इलाके में तेज़ आंधी और तूफ़ानी हवाओं के कारण ट्रैफिक सिग्नल का बड़ा सेट ज़मीन पर आ गिरा। घटना के बाद इलाके में ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दोपहर करीब 4 बजे अचानक तेज़ हवाएं चलनी शुरू हुईं, जिनके साथ धूलभरी आंधी भी आई। देखते ही देखते आसमान काला पड़ गया और कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई। सबसे बड़ा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा, जब देवेंद्र नगर के एक प्रमुख चौराहे पर लगा ट्रैफिक सिग्नल सेट हवा के तेज़ झोंकों से गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि कुछ सेकंड पहले वहां से वाहन न गुज़रे होते, तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रशासन और नगर निगम की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सिग्नल के गिरने की सूचना के बाद रास्ता साफ कराया और ट्रैफिक को डायवर्ट किया।
मौसम विभाग का अलर्ट: –
मौसम विभाग ने रायपुर समेत आसपास के जिलों में अगले 24 घंटों के लिए तेज़ हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना आवश्यक काम के घरों से बाहर न निकलें और पुराने पेड़ों या बिलबोर्ड्स के नीचे खड़े होने से बचें।
नगर निगम की अपील: –
नगर निगम रायपुर ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने को कहा है।