Breaking News
सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव फिर टला, अब 20 मार्च को होगी वोटिंग
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव दोबारा स्थगित, अब 20 मार्च को होगा मतदान। कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप।

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव एक बार फिर टल गया है। पहले निर्धारित तिथि के अनुसार यह चुनाव आज (12 मार्च) को होना था, लेकिन अब इसे 20 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह दूसरी बार है जब चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाया गया है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
चुनाव स्थगित होने पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई। पूर्व विधायक राजमन बेंजाम, मनीष कुंजाम, और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर तीखा हमला बोला। मनीष कुंजाम ने इसे “लोकतंत्र की हत्या” करार देते हुए कहा कि “जनपद और जिला पंचायतों में भाजपा का बहुमत नहीं है, इसलिए वह किसी भी तरह पदों पर काबिज होना चाहती है। यह तकलीफदेह है।”
सुकमा जिला पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। विपक्ष का आरोप है कि बहुमत न होने की स्थिति में भाजपा चुनाव प्रक्रिया को टालकर रणनीति बना रही है। अब देखना होगा कि 20 मार्च को होने वाले मतदान में सत्ता समीकरण किस ओर झुकता है।