छत्तीसगढ़रायपुर

फिल्मों से सियासत तक सुपरहिट सफर: धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने गिनाई उपलब्धियां

धरसींवा। छालीवुड के सुपरस्टार से राजनीति के मंच पर कदम रखने वाले भाजपा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने अपने विधायकी कार्यकाल का पहला साल पूरा किया। उन्होंने प्रेस से चर्चा में अपने कामकाज का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और क्षेत्र में हुए बदलावों पर प्रकाश डाला। अनुज शर्मा का कहना है कि उनकी प्राथमिकता नवाचार के जरिए धरसींवा के विकास को नई दिशा देना है।

विकास के वादे से जनता का विश्वास जीता

अनुज शर्मा ने कहा, “मेरे लिए सबसे बड़ी सफलता यह है कि क्षेत्र के लोगों का विश्वास जीत सका। हमने सड़क निर्माण, स्कूलों का उन्नयन, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार जैसे कई अहम कार्य पूरे किए हैं। मेरा सपना है कि धरसींवा का हर गांव आदर्श ग्राम बन सके।”

उनके कार्यकाल में 1,601 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण हुआ, जबकि शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए 3.93 करोड़ की लागत से स्कूल-कॉलेज भवन बने। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 144 पंचायतों में 6,626 घर स्वीकृत किए गए।

गांवों में बहाई विकास की गंगा

खरोरा और कुरा पंचायतों में 261 लाख की लागत से 31 परियोजनाएं स्वीकृत की गईं। महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के तहत 91 लाख रुपये बांटे गए। सामुदायिक भवन, सीसी रोड और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर करोड़ों खर्च किए गए। विधायक निधि से 90 पंचायतों में 453 लाख रुपये से विकास कार्य हुए।

अवैध शराब पर जीरो टॉलरेंस

अनुज शर्मा ने अवैध शराब बिक्री पर सख्ती दिखाई। तीन थानों में 731 शराब कोचियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उन्होंने अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक में स्पष्ट किया कि उनके क्षेत्र का हर गांव विकास का आदर्श उदाहरण बनेगा।

फिल्मों की तरह राजनीति में भी सुपरहिट

अनुज शर्मा का कहना है कि राजनीति में उनका उद्देश्य फिल्मों की तरह ही सकारात्मक और प्रभावी बदलाव लाना है। उन्होंने अपने कार्यकाल को जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप बताया और कहा कि यह तो शुरुआत है, विकास कार्यों की गति आगे और तेज होगी।

धरसींवा में उनकी पहल ने न केवल क्षेत्र को विकास की नई दिशा दी है, बल्कि उनकी सियासी पारी को भी सुपरहिट बना दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button