सीतापुर: तीन महीने से लापता युवक की तलाश में भटक रहा परिवार, पुलिस से लगाई गुहार
छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले में बीते तीन महीने से लापता युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। परेशान पिता ने पुलिस महानिरीक्षक (IG) को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द बेटे की तलाश करने की मांग की है।

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले में बीते तीन महीने से लापता युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। परेशान पिता ने पुलिस महानिरीक्षक (IG) को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द बेटे की तलाश करने की मांग की है। इधर, युवक के लापता होने से उसकी पत्नी और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
नल-जल योजना में काम मिलने की बात कहकर घर से निकला था अनिरुद्ध
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम लीचिरमा निवासी अनिरुद्ध दास 19 नवंबर को घर से निकला था। उसने परिवार को बताया था कि उसे नल-जल योजना के तहत रघुनाथपुर में काम मिला है, लेकिन वह वहां न जाकर अपनी परिचित महिला से मिलने जशपुर जिले के कांसाबेल चला गया। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
युवक की बाइक मिली, लेकिन कोई सुराग नहीं
परिवार को युवक के कांसाबेल में होने का पता तब चला जब उसकी बाइक बुधनाथ नाम के व्यक्ति के पास से बरामद हुई। इसके बाद परिजनों ने कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रिश्तेदारों और संभावित ठिकानों पर तलाशने के बावजूद अनिरुद्ध का कोई सुराग नहीं मिला।
परिवार ने पुलिस से की न्याय की मांग
युवक के पिता ने पुलिस महानिरीक्षक (IG) को ज्ञापन सौंपकर बेटे की तलाश करने की गुहार लगाई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि अनिरुद्ध के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही युवक को खोजने का आश्वासन दिया है।