रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने बेजुबान बकरी पर बेरहमी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। यह वीभत्स घटना गोकुल नगर इलाके में घटित हुई, जहां आरोपी ने बकरियों के बाड़े में घुसकर पत्थरों और ईंटों से वार करने के बाद बकरी का गला दबा दिया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कैसे हुई घटना?
गोकुल नगर के एक बाड़े में दर्जनभर बकरियां थीं। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एक युवक चोरी-छिपे बाड़े में घुसता है। उसकी मौजूदगी से बकरियां घबरा जाती हैं और शोर मचाने लगती हैं। तभी युवक शैतान बनकर एक बकरी पर पत्थरों और ईंटों से हमला करता है। बार-बार हमला करने के बावजूद जब बकरी तड़पती रहती है, तो आरोपी उसके ऊपर बैठकर उसका गला दबा देता है।
दूसरी बकरियों का शोर भी नहीं पिघला सका दिल
जब बकरी पर हमला हो रहा था, तो आसपास की अन्य बकरियां जोर-जोर से चिल्ला रही थीं। इसके बावजूद आरोपी पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वह तब तक गला दबाता रहा, जब तक बकरी ने दम नहीं तोड़ दिया।
CCTV में कैद हुई दरिंदगी
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में युवक की यह दरिंदगी साफ देखी जा सकती है। बकरी मालिक ने यह फुटेज पुलिस को सौंप दिया है।
मामले की शिकायत और जांच
घटना के बाद बकरी मालिक ने टिकरापारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पशु क्रूरता कानून के तहत होगी कार्रवाई
इस तरह के मामलों में भारतीय पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत कार्रवाई की जाती है। आरोपी को सख्त सजा हो सकती है। पशु अधिकार संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।