खरोरा में डकैती: किसान के घर 6 लाख नकदी और जेवरात लेकर फरार हुए बदमाश
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। पुलिस प्रशासन इन मामलों में सख्त कार्रवाई का दावा कर रहा है, लेकिन जनता में डर का माहौल बना हुआ है।

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के खरोरा नगर पंचायत के ग्राम केवड़ा डीह में डकैती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 7 नकाबपोश बदमाशों ने किसान राधे लाल भरद्वाज के घर को निशाना बनाकर 6 लाख रुपये नगद और लाखों के जेवरात लूट लिए। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
रात के अंधेरे में बदमाश पिस्टल, तलवार और फरसा जैसे हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे। घर में घुसते ही उन्होंने परिवार को धमकाया और अलमारी में रखी नकदी और गहने लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
शराब दुकान में चोरी की घटना
इसी तरह, हाल ही में बेमेतरा जिले में एक शराब दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया था। खिड़की तोड़कर 20 पेटी शराब चोरी कर ली गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, हालांकि दुकान में लगे कुछ कैमरे खराब थे, जिससे जांच में बाधा आई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
डोंगरगढ़ में 20 पेटी चुनावी शराब जब्त
डोंगरगढ़ में तीसरे चरण के मतदान से पहले आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 20 पेटी अवैध शराब जब्त की है। जांच में खुलासा हुआ कि यह शराब मध्यप्रदेश से लाई गई थी और इसे चुनावी उपयोग के लिए खपाने की योजना थी। इस मामले में भाजपा की जिला पंचायत प्रत्याशी किरण अमर साहू का नाम सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।