
लोरमी (छत्तीसगढ़)। ग्राम मसना में मंगलवार रात बदमाशों ने रिटायर्ड प्रधान पाठक द्वारिका दास वैष्णव के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर करीब 3 लाख रुपये नकद, 10 तोला सोना और 1 किलो चांदी के जेवरात लूट लिए। इस दौरान उन्होंने द्वारिका दास को बंधक बना लिया और उनकी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया।
घटना रात करीब 8 बजे की है। बदमाशों ने पहले द्वारिका दास के हाथ-पैर बांध दिए और उनकी पत्नी पर हमला कर जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। परिवार के मुताबिक, ये आभूषण उनकी बेटी की शादी के लिए रखे गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दो टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।