तिल्दा-नेवरा को मिली बाईपास सड़क व करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, नगरवासियों में खुशी की लहर
लंबे समय से प्रतीक्षित तिल्दा-नेवरा बाईपास सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है, जिससे क्षेत्रवासियों की बड़ी मांग पूरी होने जा रही है।

तिल्दा-नेवरा, छत्तीसगढ़। लंबे समय से प्रतीक्षित तिल्दा-नेवरा बाईपास सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है, जिससे क्षेत्रवासियों की बड़ी मांग पूरी होने जा रही है। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के प्रयासों से न केवल बाईपास सड़क बल्कि करोड़ों रुपए के अन्य विकास कार्यों को भी मंजूरी मिल गई है, जिससे नगरवासियों में उत्साह का माहौल है।
बाईपास सड़क और मिनी स्टेडियम की सौगात
मंत्री टंक राम वर्मा ने जानकारी दी कि तिल्दा-नेवरा बाईपास सड़क निर्माण के अलावा, ग्राम सरोरा और सुहेला (मटिया) में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा। ये सुविधाएं क्षेत्र के युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए बेहतर मंच प्रदान करेंगी।
इन प्रमुख सड़कों का होगा निर्माण
- सतभाँवा से तुलसी (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना)
- खपरी खुर्द से चांपा मार्ग
- मानपुर से टोहड़ा मार्ग
- सरफोगां पहुंच मार्ग
- ताराशिव, छतौद, गौरखेड़ा, केवंतरा मार्ग
- जलसो से नकटी पहुंच मार्ग
- एनएच मार्ग में तरपोंगी एवं देवरी पहुंच मार्ग
- तिल्दा कोटा, मोहरा पहुंच मार्ग
इनके अलावा नहर निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं को भी स्वीकृति दी गई है, जिससे क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
नगरवासियों ने जताया आभार
इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए नगरवासियों ने मंत्री टंक राम वर्मा का आभार प्रकट किया। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, जिला पंचायत सदस्य स्वाति वर्मा, सहित कई गणमान्य लोगों ने इसे क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।