होली पर छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज का समय बदला, बिना मंजूरी तकरीर पर होगी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने होली को देखते हुए जुमे की नमाज का समय बदलकर 2 से 3 बजे कर दिया। बिना मंजूरी तकरीर देने पर होगी कानूनी कार्रवाई। मुस्लिम संगठनों में नाराजगी।

रायपुर। होली और जुम्मे की नमाज को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज के समय में बदलाव कर दिया है। अब शुक्रवार को नमाज दोपहर 12 बजे नहीं बल्कि 2 से 3 बजे के बीच होगी।
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज का बयान
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा कि यह फैसला आपसी सौहार्द्र बनाए रखने के लिए लिया गया है। मस्जिदों के मुतवल्ली को आदेश भेज दिया गया है ताकि होली के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने।
भड़काऊ तकरीर पर होगी कार्रवाई
डॉ. सलीम राज ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिना अनुमति के तकरीर (भाषण) देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई मौलानाओं के भाषण सामाजिक होते हैं, लेकिन कुछ तकरीरें भड़काऊ हो सकती हैं, जिससे माहौल बिगड़ सकता है।
BJP-कांग्रेस पर टिप्पणी
इस दौरान डॉ. सलीम राज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस दंगा भड़काती है, जबकि भाजपा दंगा मुक्त भारत चाहती है।
मुस्लिम संगठनों में नाराजगी
वक्फ बोर्ड के इस फैसले से कई मुस्लिम संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि धार्मिक मामलों में सरकार का हस्तक्षेप उचित नहीं है। हालांकि, प्रशासनिक दृष्टिकोण से इस फैसले को आपसी सौहार्द्र बनाए रखने के लिए जरूरी कदम बताया जा रहा है।