RTO में ट्रक चालक से मारपीट करने वाले परिवहन इंस्पेक्टर संतोष झा पर गिरी गाज, रायपुर मुख्यालय अटैच
राजनांदगांव के पाटेकोहरा RTO में ट्रक चालक से मारपीट का मामला तूल पकड़ने के बाद परिवहन इंस्पेक्टर संतोष झा को रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया गया। ट्रक चालकों के विरोध और चक्काजाम के बाद हुई बड़ी कार्रवाई।
राजनांदगांव। हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। पाटेकोहरा RTO में ट्रक चालक से मारपीट करने वाले परिवहन इंस्पेक्टर संतोष झा को हटा दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने अवैध वसूली को लेकर एक ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई की थी। इस घटना के बाद आक्रोशित ट्रक चालकों ने हाईवे पर चक्काजाम कर विरोध जताया।
क्या है पूरा मामला?
शनिवार देर शाम चिचोला थाना क्षेत्र के NH-53 पर पाटेकोहरा RTO चेक पोस्ट पर ट्रक चालक और परिवहन इंस्पेक्टर संतोष झा के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि RTO अधिकारी ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। जब अन्य ट्रक चालकों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया
ट्रक चालकों का विरोध और प्रशासन की कार्रवाई
घटना के बाद ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोगों ने RTO के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
इस मामले को हरिभूमि डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद अपर परिवहन आयुक्त ने तुरंत एक्शन लेते हुए परिवहन इंस्पेक्टर संतोष झा को रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया।