छत्तीसगढ़ विधानसभा में ट्राइबल छात्रावासों में मौतों पर हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट
छत्तीसगढ़ विधानसभा में ट्राइबल छात्रावासों में हुई मौतों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मंत्री केदार कश्यप और विधायक लखेश्वर बघेल के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में ट्राइबल छात्रावासों में हुई मौतों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मंत्री केदार कश्यप और विधायक लखेश्वर बघेल के बीच तीखी बहस देखने को मिली। मंत्री की ओर से दिए गए मौत के आंकड़ों को लेकर विपक्ष ने नाराजगी जताई और सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया।
छात्रावासों में हुई मौतों पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने
विधायक लखेश्वर बघेल ने सरकार से सवाल किया कि 2024-25 में ट्राइबल छात्रावासों में कितनी मौतें हुई हैं?
🔹 मंत्री केदार कश्यप ने जवाब दिया कि 2024-25 में दो मौतें हुई हैं।
🔹 इस पर बघेल ने आपत्ति जताई और कहा कि मंत्री गलत आंकड़े पेश कर रहे हैं और अब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
🔹 मंत्री कश्यप ने स्पष्ट किया कि पिछले तीन वर्षों में कुल 25 मौतें हुई हैं और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की गई है।
🔹 विपक्ष ने मंत्री के जवाब को असंतोषजनक मानते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
किसानों के प्रशिक्षण शिविर का मुद्दा भी गरमाया
विधानसभा में किसानों के प्रशिक्षण शिविर का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा।
🔹 डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने पूछा कि बीते तीन वर्षों में डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कितने प्रशिक्षण शिविर लगे?
🔹 मंत्री केदार कश्यप ने जानकारी दी कि तीन वर्षों में 39 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए।
🔹 इस पर विधायक हर्षिता बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि 21 शिविर सिर्फ कागजों पर आयोजित किए गए, जबकि 18 शिविर तो हुए ही नहीं।
🔹 उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों के साथ छल किया गया है।