रायपुर: 26 सितंबर को जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित, विद्युत कार्य के कारण फिल्टर प्लांट फीडर रहेगा बंद
नगर पालिक निगम रायपुर के कार्यपालन अभियंता शरद ध्रुव ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 33 केवी लाइन विस्तार
रायपुर: नगर पालिक निगम रायपुर के कार्यपालन अभियंता (फिल्टर प्लांट) शरद ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा 33 केवी लाइन विस्तार और आवश्यक सुधार कार्य हेतु 26 सितंबर 2024 को फिल्टर प्लांट फीडर पर काम किया जाएगा। इस दौरान 33 केवी इंटेकवेल आउटगोइंग और 11 केवी फिल्टर प्लांट फीडर में बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।
प्रभावित क्षेत्रों की जलप्रदाय व्यवस्था
इस विद्युत कटौती के कारण 47.5 एमएलडी प्लांट , 80 एमएलडी पुराना और नया प्लांट , तथा 150 एमएलडी प्लांट से जल आपूर्ति करने वाली सभी टंकियों में 26 सितंबर गुरुवार को सुबह जलप्रदाय के बाद शाम को जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित होगी। हालांकि, शहर के अन्य जलागारों और पावर पंपों से जलप्रदाय व्यवस्था सामान्य रूप से जारी रहेगी | नागरिकों से अनुरोध है कि वे जल संग्रहण कर लें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए पानी का उपयोग सावधानीपूर्वक करें।