छत्तीसगढ़रायपुर

वी कैन शाइन फाउंडेशन, रायपुर : स्किन रोग जांच शिविर में 250 मरीजों ने कराई जांच

स्किन रोग जांच शिविर में 250 मरीजों ने कराई जांच

– स्व. ममता शुक्ला की स्मृति में आयोजित
– चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. के रवि ने दिया निशुल्क परामर्श

वी कैन शाइन फाउंडेशन, रायपुर
वी कैन शाइन फाउंडेशन, रायपुर

रायपुर: शनिवार को वी कैन फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क स्किन रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 के करीब लोगों ने पहुंचकर जांच शिविर का लाभ उठाया।
वी कैन शाइन फाउंडेशन की ओर से शनिवार को स्व. ममता शुक्ला की स्मृति में निःशुल्क त्वचा रोग जांच और उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. के. रवि राव (MBBS, MD स्किन (VDL)) ने मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया।
जांच शिविर में विशेष रूप से पहुंचे रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने शिविर के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदूषण और खानपान की वजह से आज अन्य बीमारियों के साथ त्वचा सम्बधि रोगों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इसलिए इनसे बचने के लिए हर छह महीने में शरीर की जांच जरूर करानी चाहिए।
वी कैन शाइन फाउंडेशन के डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने बताया कि आज पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहा है। ऐसे में स्किन की देखभाल करना जरूरी हो गया है। श्री शुक्ला ने कहा कि स्किन रोग का ईलाज बहुत महंगा है। साथ ही लोगों में स्किन रोग के बारे में जागरूकता की कमी है। इसलिए हमारा प्रयास है कि लोगों को स्किन से संबंधित बीमारियों के में जागरूकता हो। इसी कड़ी में समाजसेवी स्व. ममता शुक्ला की स्मृति में यह आयोजन किया गया।
जांच शिविर में मुंहासे एवं दाग धब्बे, नाखून के रोग, सफेद दाग एवं ल्युकोडर्मा, कुष्ठ रोग, समस्त प्रकार के रतीज़ रोग, पुराना एक्जिमा एवं एलर्जी, कॉस्मेटिक सर्जरी, बालों के रोगों का संपूर्ण इलाज, त्वचा एवं चेहरे में चमक लाना, शरीर में खुजली या दाद, बच्चों के त्वचा संबंधी उपचार, सोरियासिस का जांच एवं उपचार किया गया।
इस अवसर पर वी कैन शाइन फाउंडेशन की डायरेक्टर प्रीति उपाध्याय, अरुण शुक्ला, सुरेश मिश्रा, अरविंद शर्मा समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button