रायपुर। आज लगातार चौथे दिन रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम और जिला पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग द्वारा संयुक्त अभियान राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मुख्य मार्गो एवं बाजार क्षेत्रों में जनहित में जनसुविधा हेतु नागरिकों को सुगम आवागमन उपलब्ध करवाने, शिक्षण संस्थाओं के पास नशे के सामानों का विक्रय किये जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने एवं कतिपय असामाजिक गतिविधियों पर नगर हित में प्रक्रिया के अंतर्गत नियमानुकूल कड़ाई के साथ कारगर अंकुश लगाने को दृष्टिगत रखकर अभियान जारी रखा गया है . आज इस क्रम में जनहित में जनसुविधा हेतु नगर वासियों को सुगम यातायात देने अभियान लगातार चौथे दिन डीएसपी सतीश ठाकुर, रायपुर नगर पालिक निगम के नगर निवेशक आभाष मिश्रा, जोन 3 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस , सहायक अभियंता नरेश साहू , सहायक अभियंता नगर निवेश विभाग आशुतोष सिंह, जोन 3 नगर निवेश विभाग उप अभियंता अक्षय भारद्वाज, रंजीत बारवा सहित नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग और जोन 3 नगर निवेश विभाग के अन्य सम्बंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में चलाया गया. राजधानी शहर रायपुर में तेलीबाँधा तालाब मरीन ड्राइव क्षेत्र को अभियान चलाकर नगर निगम मुख्यालय के नगर निवेश विभाग के उड़न दस्ता की टीम और नगर निगम जोन 3 नगर निवेश विभाग की टीम ने रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग के सहयोग से अतिक्रमण से मुक्त करवाया. इस दौरान लगभग 20 से अधिक स्थानों पर अतिक्रमण तेलीबाँधा तालाब मरीन ड्राइव क्षेत्र से हटाए गए और नागरिकों को सुगम यातायात सुगम देने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत दिलवाई गयी. टीम प्रहरी का जनहितकारी अभियान जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से नागरिकों को सुगम यातायात उपलब्ध करवाने आगे भी सतत जारी रहेगा.
Related Posts
ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड कल होगी खत्म, जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ
- News Excellent
- May 20, 2025
- 0
हिसार। जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड बुधवार को समाप्त हो रही है। पुलिस उसे अदालत में पेश करेगी। […]
एनएचएमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में पेट एवं आंत संबंधित रोगो का निःशुल्क परामर्श
- News Excellent
- January 9, 2025
- 0
रायपुर: एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल द्वारा 10 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक पेट एवं आंत संबंधी समस्याओं हेतु प्रथम परामर्श निःशुल्क दिया जा रहा है। […]
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल
- News Excellent
- July 27, 2025
- 0
बिलासपुर। प्रार्थीया ने पीड़िता की स्कूल टीचर के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी द्वारा इसकी नाबालिक लडकी को मारपीट कर डरा […]